इंस्टाग्राम पर लड़की को तंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नोखा पुलिस थाना में पीडि़ता ने जरिये पर्चा बयान दर्ज करवाया कि करीब सात माह पहले मोहित जैन पुत्र सुन्दरलाल जैन निवासी नोखा से इन्स्टाग्राम पर जान पहचान हुई। उसके बाद मोहित जैन उसका पीछा करने लग गया तथा मिलने का दबाव बनाने लग गया। मोहित जैन द्वारा मिलने के लिए हमेशा तंग परेशान करने व जान से मारने की धमकी के डर से दिनांक 18.03.2023 को निन्द की गोलिया खा ली जिस कारण बेहोश हो गई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री सुरेश कुमार हैड कानि के सुपुर्द किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार व दीपक शर्मा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान व आरोपीगण की तलाश हेतु निर्देशित किया गया। आरोपी घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से अपने निवास स्थान से फरार था। पुलिस टीम द्वारा आज प्रकरण में एक माह से अधिक समय से वांछित चल रहे आरोपी मोहित जैन पुत्र सुन्दरलाल जाति जैन उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 07 अम्बेडकर चौक नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण –
मोहित जैन पुत्र सुन्दरलाल जाति जैन उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 7 अम्बेडकर चौक नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर।
पुलिस टीम – ईश्वर प्रसाद पुनि, भोलाराम उनि वीरचंद उनि (प्रो), सुरेश कुमार हैड कानि, कैलाश बिश्नोई कानि पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर।