गौरवमयी रहा गौरव चौधरी का अध्यक्षीय कार्यकाल, एक वर्ष में पांच जल मंदिर एक बर्ड हाउस व अनेक सेवा प्रकल्पों का हुआ निर्वहन
प्रेरणा व परिश्रम से लाखों लोगों को दिलाई राहत, टीमवर्क बनी ताकत
सेवा परमो धर्म उद्देश्य के साथ ही रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष गौरव चौधरी ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में सेवा के अनेक आयाम स्थापित किए। 12 महीनों के इस कार्यकाल में पांच रोट्रेक्ट जल मंदिर, एक विशाल बर्ड हाउस, 20 से अधिक शख्सियतों को रॉयल बीकाणा अवार्ड से नवाजने के साथ ही सेवा के अनेक प्रकल्पों को पूरा किया। अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि भामाशाहों को प्रेरित कर जरुरत के स्थान पर रोट्रेक्ट जल मंदिर बनवा कर लाखों लोगों को राहत प्रदान की गई है। सचिव प्रिंस करनाणी ने बताया कि अध्यक्ष पद कार्यभार संभालने के प्रथम दिन ही गौरव चौधरी ने जयपुर रोड स्थित अपना घर आश्रम में रोट्रेक्ट जल मंदिर का लोकार्पण किया। दूसरा जल मंदिर डूंगर कॉलेज मुख्य द्वार पर, तीसरा रोट्रेक्ट जल मंदिर रोटरी सर्किल पर, चौथा रोट्रेक्ट जल मंदिर मोहता चौक में एवं पांचवां जल मंदिर जसोलाई व्यास पार्क में लोकार्पित किया गया। वृद्धजन भ्रमण पथ पर 11 मंजिला रोट्रेक्ट पक्षी आवासघर बनवाया। करनाणी ने बताया कि एक ऊर्जावान अध्यक्ष के रूप में चौधरी ने टीम की एकजुटता और तय किए गए सेवा के प्रकल्प को शीघ्र पूरा करवाने अग्रणी भूमिका निभाई। रोट्रेक्ट जल मंदिर व बर्ड हाउस के अलावा स्कूल-कॉलेज में टेबल-कुर्सी भेंट, ऊंट गाड़ों के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाने, सेवा आश्रम में दीपोत्सव, डेड बॉडी हेतु डीप फ्रीजर भेंट करवाने, चाइनीज मांझे के बहिष्कार हेतु जागरुकता अभियान चलाने सहित अनेक सेवा प्रकल्पों को पूरा किया।
ऊर्जावान व निडर शख्सियत है अध्यक्ष गौरव चौधरी
23 वर्षीय गौरव चौधरी ने ऊर्जा व निडरता के साथ अपने कार्यकाल को बखूबी निभाया। 54 वर्षों के इतिहास में रोट्रेक्ट क्लब के सबसे युवा अध्यक्ष के रूप में गौरव चौधरी ने 2019 में क्लब के मेम्बर बने और सक्रियता के चलते 1 जुलाई 2022 को क्लब के अध्यक्ष पद पर आसीन हुए। चौधरी यूथ सर्किल में काफी लोकप्रिय होने के साथ ही जिस जिम्मेदारी को लेते हैं उसे बखूबी निभाते हैं। चौधरी ने 80 सदस्यों की टीम के साथ एकजुटता बनाकर सेवा प्रकल्पों को पूर्ण किया। 12 सितम्बर 2000 को जन्मे गौरव चौधरी नमकीन व्यवसायी जगदीशप्रसाद चौधरी के पुत्र हैं। वर्तमान में एमकॉम फाइनल के साथ-साथ एमबीए की तैयारी कर रहे हैं।
व्यास पार्क में जल मंदिर का हुआ लोकार्पण, 14 बैंचेज की स्थापित
रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर द्वारा मंगलवार को जसोलाई क्षेत्र में कीकानी व्यास पंचायती संपति ट्रस्ट पार्क में रोट्रेक्ट जल मंदिर का लोकार्पण किया गया। रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि सुशीला देवी पचीसिया ने अपने पति स्व. गोपालदास पचीसिया की स्मृति में रामगोपाल बिन्नाणी की प्रेरणा से जल मंदिर का निर्माण करवाया है। रोट्रेक्ट जल मंदिर का लोकार्पण किशन सिंघी, संजीव पचीसिया, राजीव पचीसिया द्वारा किया गया। प्रकल्प संयोजक अमित पारीक ने बताया कि जल मंदिर के साथ ही पार्क हेतु 14 बैंचेज स्थापित करवाई गई है। शहरी क्षेत्र में दो कॉलेज-स्कूल भवन एवं भ्रमण पथ क्षेत्र में यह रोट्रेक्ट जल मंदिर बनवाना तथा बैंचेज उपलब्ध करवाना से हजारों लोगों के लिए राहतभरा कार्य है। सचिव प्रिंस करनाणी ने बताया कि कार्यक्रम में भरत मोहता, महेश कोठारी, अश्लेश अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, नितेश स्वामी, गोरधन राठी, सीए योगी बागड़ी आदि उपस्थित रहे।