14 जुलाई से गौरक्ष धोरे पर होगा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, सुबह 8 बजे निकलेगी कलशयात्रा
बीकानेर। भीनासर स्थित श्रीनखत बन्ना मंदिर, गौरक्ष धोरा में 14 जुलाई से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन से जुड़े प्रवीण भाटी ने बताया कि श्री 1008 योगी गुरुदेव मनफूलनाथजी महाराज की कृपा से गौरक्ष धोरा पीठाधीश्वर योगी रामनाथजी महाराज के सान्निध्य में 14 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 तक कथा वाचक राकेश भाई पारीक द्वारा सुबह 10:30 से सायं 5 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा। कथा के दौरान द्वादशी को संतों का समागम भी होगा जिसमें अनेक क्षेत्रों के संत-महात्मा शामिल होंगे।
कथा में श्रद्धालुओं के लिए 10 रुटों से बसें संचालित की गई है जिनमें किलचु, कानासर, सागर, सिंजगुरु, कुम्हारों की धर्मशाला लालगढ़, भोलासर, खारी, गोपेश्वर बस्ती, कुम्हारों का मोहल्ला आदि रुट से बसें रवाना होंगी। योगी रामनाथजी महाराज ने बताया कि 14 जुलाई को सुबह 8 बजे कलशयात्रा निकाली जाएगी।
कलशयात्रा नखत बन्ना मंदिर से होते हुए मुख्य बाजार गंगाशहर, मुरलीमनोहर मंदिर से वापस कथा स्थल गौरख धोरा पहुंचेगी। विशाल पांडाल में हजारों श्रद्धालु 14 जुलाई से कथा श्रवण का लाभ लेंगे।