दिमाग में चढ़ी गैस, 11 की मौत
लुधियाना। पंजाब में लुधियाना के ग्यासपुरा में रविवार सुबह गैस लीक होने से 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। ये कौन सी गैस थी, शाम तक पता नहीं चल सका। मृतकों की बॉडी की जांच करने वाले डॉक्टर ने बताया कि दिमाग में जहर पहुंचने की वजह से मौतें हुईं। डेड बॉडीज के फेफड़ों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। जिस बिल्डिंग से गैस रिसने की बात कही जा रही है, वह एक करियाना स्टोर और मिल्क बूथ है।
नजदीक ही सीवर लाइन गुजर रही है। अब तक हुई जांच में सामने आया है कि सीवर में केमिकल डाला गया था, जिसके चलते जहरीली गैस बन गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने कहा, जिन लोगों की मौत हुई, उनके रेस्पिरेटरी सिस्टम में दम घुटने का कोई लक्षण नहीं दिखा। मौत की वजह न्यूरोटॉक्सिन (नर्वस सिस्टम पर असर करने वाला जहर) हो सकता है। हो सकता है कि सीवरेज मैनहोल में केमिकल रिएक्शन हुआ हो। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स की टीमें बुलाई गई हैं। गैस लीकेज की जांच के लिए मशीनें लगाई गई हैं।
सीवरेज मेनहोल से सैंपल लिए गए हैं। बॉडीज का पोस्टमॉर्टम होगा और ब्लड सैंपल भी लिए जाएंगे। घटनास्थल पर पहुंचे पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि यह हादसा सीवरेज की गैस की वजह से हुआ। उन्होंने शुरुआती जांच में हाइड्रोजन सल्फाइड के लक्षण होने की बात कही। सेहत मंत्री ने कहा कि इलाके से अभी भी स्मेल आ रही है। गैस का आगे फैलाव रोकने के लिए की टीमें लगी हुई हैं। जब तक पूरा इलाका सेफ नहीं हो जाता, लोगों को वहां नहीं जाने दिया जाएगा। जिस जगह गैस रिसाव से लोगों की मौत हुई, उसके पास से सीवर लाइन गुजर रही है। ऐसे में आशंका है कि गैस यहीं से लीक हुई। सीवरेज लाइन से निकली यह जहरीली गैस इलाके में फैल गई। जो लोग संपर्क में आ गए, वे बेहोश होते गए। इसका लीकेज पॉइंट उसी गोयल कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान के पास है, जहां सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई।