गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित
भारत में आपराधिक गतिविधियों चलाने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर दिया गया है। गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में बैठकर भारत में गैंग चला रहा है। गृह मंत्रालय ने साल के पहले ही दिन 1 जनवरी 2024 को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम यानी यूएपीए के तहत कार्रवाई की है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड माना जाता है।
पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी को ही माना जाता है। गोल्डी के ही इशारे पर विश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला को मौत की नींद सुला दिया था। गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने उसे पकडऩे के लिए उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर चुकी है।
गोल्डी का असली नाम सतिंदर सिंहजीत सिंह है। श्री मुक्तसर साहब में जन्मा गोल्डी भारत में कई अपराध को अंजाम देने के बाद 2021 में कनाडा भाग गया। वह कनाडा के ब्राम्पटन में बैठकर अपने गैंग के माध्यम से भारत में अपराध करा रहा है। गृह मंत्रालय ने गोल्डी बरार को आतंकी संगठन बब्बर खालसा का आतंकी बताया गया है।