गंगाशहर : शाही ज्वैलर्स शोरुम का हुआ शुभारम्भ
बीकानेर। गंगाशहर के गांधी चौक में मंगलवार को शाही ज्वैलर्स के नए शोरुम का भव्य शुभारम्भ यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका द्वारा तथा धनराज रामपुरिया के सान्निध्य में किया गया। शाही ज्वैलर्स के संचालक मालचंद रामपुरिया ने बताया कि विगत 22 वर्षों से ग्राहकों में विश्वास बनाने के साथ ही बेहतरीन प्रोडेक्ट प्रदान करना शाही ज्वैलर्स का मुख्य उद्देश्य है।
शाही ज्वैलर्स के संजय रामपुरिया ने बताया कि गोल्ड, डायमंड, पोल्की, जड़ाऊ व मोतियों के आभूषण विश्वसनीयता के साथ विभिन्न डिजाइन्स में उपलब्ध हैं तथा तैयार भी किए जाते हैं। उद्घाटन समारोह बसंत नौलखा, रवि पुगलिया, पवन महनोत, विकास महनोत, ललित मरोठी, जसकरण सिंघी, प्रकाश सेठिया का आतिथ्य रहा। कार्यक्रम में शाही ज्वैलर्स के संजय रामपुरिया, अशोक रामपुरिया, गौतम रामपुरिया ने अतिथियों का स्वागत किया।