गंगाशहर अभी अभी, स्कूटी में लगी अचानक आग, युवक की बची जान देखें वीडियो
बीकानेर. गंगाशहर में हरिराम जी मंदिर के पास स्कूटी में आग लग गई. बताया जा रहा है कि दिनेश जैन सोनी महावीर चौक से घर की तरफ चोपड़ा बड़ी जा रहा था, तभी रास्ते में हरिराम जी मंदिर के पास पहुंचते ही अचानक स्कूटी में आग लग गई.
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद पंचारिया ने बताया किस्कूटी के पीछे आ रहे एक अन्य व्यक्ति ने चालक को आवाज देकर रोका और कहा कि स्कूटी में आग लगी है इतने में ही स्कूटी चालक उतर गया इसी दरमियान जुपिटर स्कूटी ने आग तेजी से पकड़ ली समय रहते युवक संभल गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था