गंगाशाहर : सड़क हादसे में एक की मौत
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में फिर नोखा रोड़ पर सड़क हादसे में एक की जान चली गई। शाम को पलाना से तीन चार किलोमीटर पहले नोखा रोड़ पर स्कोर्पियो व मोटरसाइकिल में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि मोटरसाइकिल सवार देसलसर निवासी 50 वर्षीय ओंकार सिंह पुत्र पोलसिंह राजपुरोहित की मौके पर ही मौत हो गई। शव को असहाय सेवा संस्थान व खादिम खिदमतगार के सेवादारों ने पीबीएम की मोर्चरी पहुंचाया। गंगाशहर थाने के डीओ रामलाल ने बताया कि ब्लैक स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है। स्कॉर्पियो बिना नंबरी थी।