गंगाशहर पुलिस ने किया 17 लाख की चोरी का पर्दाफाश
गंगाशहर थानाधिकारी समरवीर सिंह ने बताया कि विगत 23 अप्रेल की मध्य रात्रि को गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी जिसका पर्दाफाश करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी समरवीर सिंह ने बताया कि हरिराम जी मंदिर क्षेत्र में एक मकान से चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। घर से सोने चांदी के आभुषण व नगदी चोरी कर आरोपी बीकानेर से फरार चल रहे थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीम गठित कर अभियुक्त श्यामसुन्दर पुत्र श्रवण कुमार निवासी भाटों का बास व कैलाश उर्फ केलिया पुत्र श्रवण कुमार निवासी भाटों का बास बीकानेर को गिरफ्तार कर आरोपी से गहनता से अनुसंधान कर माल बरामद किया गया।
आरोपी चोरी व नशा करने के आदी हैं तथा पूछताछ पर बीकानेर के अलग अलग जगहों पर काफी चोरी खुलने की आशंका है। थानाधिकारी समरवीर सिंह के नेतृत्व में नगेन्द्र सिंह उनि, श्रवण सिंह एचसी, हेतराम एचसी, रघुवीर दान कानि, मुखराम कानि, महेन्द्र कानि, चन्द्रभान कानि, सीताराम कानि, सुरेन्द्र कानि द्वारा कार्यवाही की गई।