गंगाशहर अस्पताल में 20 बेड भेंट, सोमवार से प्रथम तल पर भी शुरू होंगी सेवाएं

बीकानेर। गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में समाजसेवी पवन अग्रवाल के करकमलों से 20 बेड, मय गद्दे, तकिये अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी व नर्सिंग अधीक्षक मोहन मोदी को सौंपे गए। अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी ने बताया कि वायरल बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के कारण रोगियों को ड्रिप आदि लगानी पड़ती है। अस्पताल के प्रथम तल के वार्ड को सोमवार से चालू किया जाएगा। इस वार्ड में 20 बेड गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा उपलब्ध हो जाने से बहुत सुविधा हो गई है। गंगाशहर नागरिक परिषद के चैयरमेन जतनलाल दूगड़ ने अस्पताल में सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराने वाले सभी सौजन्यदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोहन मोदी, डॉ. निमित सक्सेना, सम्पतलाल दूगड़, महेन्द्र चैपड़ा आदि उपस्थित रहे।
