गजनेर रोड पर सड़क हादसा 2 की मौत
बीकानेर। बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र में सोमवार रात सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, यहां सड़क पर से भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए अवैध रूप से लगे लोहे के गार्डर लगाए हुए हैं। जिससे टकराने से बस की छत पर सवार लोग घायल हो गए। खास बात ये है कि कुछ दिन पहले ही सार्वजनिक निर्माण विभाग ने उपखंड अधिकारी को इस संबंध में एक पत्र देकर सड़क पर लगे लोहे के गार्डर हटाने के लिए आग्रह किया था।
इसी पत्र की एक कॉपी गजनेर पुलिस को भी दी गई, लेकिन दोनों ने कार्रवाई नहीं की। इस दौरान रात में जब बस यहां से गुजरी तो ड्राइवर को ये गार्डर दिखाई नहीं दिया। वहीं अंधेरे के कारण बस की छत पर बैठी सवारियों को भी आगे गार्डर होने का अहसास नहीं हुआ। बताया गया कि छत पर 15-20 सवारियां बैठी थी, जो लोहे के गार्डर से टकरा गई। इनमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम भी मौके पर पहुंची।