एफएसटी की कार्रवाई : नाकाबंदी में 3 लाख 39 हजार की नकदी जब्त
बीकानेर शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर विभिन्न संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में करमीसर फांटे पर नाकेबंदी के दौरान की गई जांच में एक वाहन से 3 लाख 39 हजार रुपए की नकद राशि की जब्त की गई।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन पंजीयक अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर )जगदीश प्रसाद गौड के नेतृत्व में एफ एस टी द्वारा यह कार्रवाई की गई। गौड़ ने बताया करमीसर फांटे पर नाकाबंदी के दौरान टीम ने विभिन्न वाहनों की जांच की। इसी दौरान संदिग्ध पाए जाने पर एक वाहन से 3 लाख 39 हजार रुपए की जब्ती की गयी। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा सक्रिय रूप से धरपकड़ की कारवाइयां की जा रही है।इस दौरान सीओ सिटी हिमांशु शर्मा भी साथ मौजूद रहे।