दादा के अन्तिम संस्कार से लौट रही 2 बहनों की सड़क हादसे में मौत
बीकानेर ऑटो और पिकअप की टक्कर में 2 बहनों की मौत हो गई। 8 लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार रात करीब 10:30 बजे लूणकरणसर के गांव चक 273 में हुआ। दोनों बहनों के दादा की बुधवार को मौत हुई थी। दादा के अंतिम संस्कार के बाद ये लोग रात को अपने घर लौट रहे थे। लूणकरणसर थाना के हेड कॉन्स्टेबल श्यामलाल भाम्भू ने बताया- हादसा लूणकरणसर से 5 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर उरमूल डेयरी से आगे श्रीगंगानगर रोड पर हुआ। दूध के केनों से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए। ऑटो में 10 लोग सवार थे, जिनमें से 2 की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 3 सगे भाइयों की 3 बेटियों को ज्यादा चोट आई, जिसमें 2 की मौत हो गई। रचना (20) पुत्री शंकरलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अंजनी (12) पुत्री तेजाराम को अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोनों चचेरी बहनें थीं। वहीं, सुमन (15) पुत्री बाबूलाल को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
घायलों में संजना (18), बाबूलाल (35), अंकिता (17), रमेश (16), सुमन (15), खुशबू, दीपक (12) और रोशनी (20) भी शामिल हैं। सभी लूणकरणसर निवासी हैं। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया। सुमन को छोड़कर सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।