पानी के टांके में गिरने से मां-बेटे की मौत

बीकानेर। दो वर्षीय मासूम की मां सहित मौत का मामला सामने आया है। घटना बीकानेर जिले के हदां थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि घटना खिंदासर की रोही स्थित एक ढाणी की है। जहां पानी के टांके में गिरने से दोनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 25 वर्षीय भंवरी देवी नायक व 2 वर्षीय राकेश के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला है कि ढ़ाणी में दो कमरे हैं। इन्हीं के आगे पानी का टांका बना है। टांके का ढ़क्कन खुला था। कमरे के आगे खेल रहा 2 वर्षीय बालक राकेश टांके में गिर गया। अपने बच्चे को बचाने के प्रयास में मां भी टांके में गिर गई। दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मृतका का पति घर पर नहीं था, वह ट्रक ड्राईवर है। अन्य सदस्य भी घर पर नहीं थे।
