नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरमें 70 जनों ने लिया परामर्श अब 14 मई को लगेगा कैम्प
बीकानेर। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी एवं एमएम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर लगाया गया। सोसायटी अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि शिविर में 70 जनों ने परामर्श एवं निशुल्क जांच का लाभ उठाया।
शिविर में ब्लड प्रेशर शुगर एवं हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई। अस्पताल संचालक रोहित श्रीमाली एवं सुशीर सिंह भाटी ने बताया कि आगामी रविवार 14 मई को निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क जांच शिविर का आयोजन रखा गया है। जिसमें अस्थमा एवं श्वसन रोग के विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद साबिर की भी सेवाएं रहेंगी। शिविर में अस्थमा, विटामिन बी सी12, मल्टीविटामिन, शुगर, ब्लड प्रेशर एवं हारमोंस की जांच निशुल्क की जाएगी तथा श्वसन रोग, स्त्री रोग, कान नाक गला रोग, शिशु रोग, फिजियोथेरेपिस्ट हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ की सेवाएं निशुल्क रहेगी।