नि:शुल्क परामर्श शिविर ‘नारीत्व’ 26 जनवरी को

बीकानेर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर मिर्जा होम्यो क्लिीनिक में नारीत्व कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर के जाने-माने होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. यासिर मिर्जा एवँ डॉ रुबीना मिर्जा ने बताया कि इस नारीत्व कैम्प में महिलाओं को नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक चलने वाले इस शिविर में चार प्रकार की जांचें नि:शुल्क की जाएगी तथा अन्य जांचें रियायती दरों पर की जाएगी।
इसके अलावा तीन दिन की दवा भी नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। 26 जनवरी को होने वाले इस शिविर के बैनर का लोकार्पण गुरुवार को डॉ. यासिर मिर्जा, डॉ. रुबिना मिर्जा, डॉ. पुनीत शर्मा, डॉ. आरके यादव, गौरव सिन्हा, सुरभि सिन्हा, आशीष, श्मशेर अली, शत्रुघ्न मारु व जुबैर अली द्वारा किया गया। डॉ. रुबिना ने बताया कि महिलाओं में सफेद पानी, पीसीओडी, थायराइड, पथरी, डिप्रेशन, अनियमित माहवारी, नि:संतानता व बच्चेदानी की गांठ आदि अनेक रोगों के बारे में नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। डॉ. मिर्जा ने बताया कि होमियोपैथी एक ऐसी पद्धति है जो बीमारी को जड़ से समाप्त करने की क्षमता रखती है।
