महिलाओं के लिए नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर रविवार को
बीकानेर। होम्योपैथिक फर्टीलिटी क्लिीनिक द्वारा 20 अगस्त रविवार को केवल महिलाओं के लिए नि:शुल्क कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। मुक्ताप्रसाद कॉलोनी सरकारी डिस्पेंसरी के पीछे स्थित 10/52 डॉ. मिर्जा होमियो में सुबह सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिविर आयोजित होगा।
शिविर में डॉ. रुबिना खानम मिर्जा अपनी सेवाएं देंगी। शिविर में माहवारी में खून कम/ज्यादा आना अथवा समय पर न आना, बच्चेदानी की गांठ, पेशाब में इन्फेक्शन, सफेद पानी, चेहरे पर बाल, फुंसियां, बाल झडऩे, डिप्रेशन, थायराइड, पथरी, बवासीर, एलर्जी, अविकसित स्तन, वजन कम/ज्यादा, कमजोरी और नि:संतानता आदि बीमारियों के इलाज हेतु नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। इसके साथ ही तीन दिन की दवाएं नि:शुल्क दी जाएगी तथा यूरीन टेस्ट सहित कुछ जांचें भी नि:शुल्क की जाएगी। इस संबंध में 9414348220 पर सम्पर्क किया जा सकता है।