हजारों रुपए का ब्यूटीशियन प्रशिक्षण मिलेगा नि:शुल्क, २० महिलाओं ने किया आवेदन
बीकानेर। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी एवं परी ब्यूटी मेकओवर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को नि:शुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। गंगाशहर के गांधी चौक स्थित परी ब्यूटी मेकओवर एंड इंस्टीट्यूट में शिविर के शुभारम्भ अवसर पर कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराड़ू ने कहा कि हजारों रुपए के कोर्स नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि महिलाएं व बालिकाएं हुनर सीख सकें।
किराड़ू ने कहा कि यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप भी इस कार्य को करके अपने परिवार का आर्थिक सहयोग कर सकेंगी। प्रशिक्षक भावना सिंघी ने बताया कि दो माह तक चलने वाले इस बैच में 20 महिलाएं व बालिकाएं रोजाना दो घंटे प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। शिविर में थ्रेडिंग, वैक्स, फैसियल, क्लीनअप, हेयर कटिंग, मेनिक्योर, पेडीक्योर, नॉर्मल मेकअप, पार्टी मेकअप, हेयर स्टाइल आदि प्रशिक्षण दिए जाएंगे। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के मुरली गहलोत ने बताया कि संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं व बालिकाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है।
कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी की गुड्डी गहलोत ने बताया कि शुभारम्भ अवसर पर विजयलक्ष्मी मोदी, कुसुम गहलोत, सीता गहलोत, मुस्कान सैन, प्रियंका सैन, जयश्री शेखावत, शोभा नाई, शारदा राजपूत, निशा टाक, ज्योति गहलोत, आरती मोदी, नीलिमा गहलोत, शालिनी पारख अनिता नाई, ज्योति सैन, राजश्री जोशी आदि उपस्थित रहे।