असिसटेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन में फर्जीवाड़ा : दो अभ्यर्थियों ने 48 विषय में किया अप्लाई
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) एग्जाम के आवेदन फार्म में फर्जीवाड़ा सामने आया है। ये फर्जीवाड़ा एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले 297 कैंडिडेट ने किया है। जब इन कैंडिडेट के फॉर्म की जांच की तो पता चला कि दो स्टूडेंट ने अपने आप को 40 से ज्यादा सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट बताया। गुरुवार को मामला सामने आने के बाद अब आरपीएससी की ओर से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इनके खिलाफ पुलिस एक्शन भी हो सकता है। देर शाम को आरपीएससी की ओर से सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है। आरपीएससी की ओर से प्रेस नोट भी जारी किया गया, जिसमें बताया कि ऐसे करीब 297 स्टूडेंट के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
इस पोस्ट के लिए कुल 2 लाख 1 हजार 136 आवेदकों ने अप्लाई किया है। जब इनकी जांच की तो सामने आया कि 297 ने चार से अधिक विषयों में आवेदन किया। इनमें 54 आवेदक ने 5 से अधिक विषयों, 5 अभ्यर्थियों ने 26 से अधिक विषयों और 2 अभ्यर्थी तो ऐसे हैं, जिन्होंने सभी 48 विषयों में आवेदन किया और सभी ने अपने आप को इन सभी सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट बताया। ये सभी कैंडिडेट सॉफ्टवेयर के जरिए पकड़ में आए हैं। नियमानुसार एक कैंडिडेट 1 से ज्यादा सब्जेक्ट में अप्लाई कर सकता है। इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है। कैंडिडेट की उम्र और पोस्ट ग्रेजुएट के गणित में काफी अंतर आ रहा है। ये बिल्कुल संभव नहीं है कि 35 से 40 साल का कैंडिडेट कैसे 26 और 48 सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट कर सकता है।