महिला सहित चार शिकारी गिरफ्तार
बीकानेर के मरुस्थलीय क्षेत्रों में निरीह वन्य जीवों का शिकार करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को बंदूक से गोली मारकर हिरण शिकार करने वालों की धरपकड़ करने पर वन विभाग को हथियार भी बरामद हुए हैं। इस मामले में एक महिला सहित चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे बंदूक के साथ ही चाकू भी मिले हैं, जिनसे वन्य जीवों को काटा व चीरा जाता है। वन विभाग की टीम ने जीव प्रेमियों के साथ पांच गाडिय़ों में रात भर शिकारियों की तलाश की। इस दौरान उदरासर, लाधडिय़ा, श्रीडूंगरगढ़ व माणकरासर की रोही में जगह-जगह दबिश दी गई।
रेंजर कपिल राहर ने बताया कि दबिश में दो बंदूके, बारूद, चाकू, जाल, गुलेल, मांस के टुकड़े सहित एक मोटरसाइकिल, तीतर को मार कर बनाई गई सब्जी बरामद की है। टीम ने एक महिला के साथ ही तीन आदमियों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग ने नानाराम व रुपाराम के नाम की पुष्टि की है, जबकि महिला और एक अन्य युवक की पुष्टि नहीं की। वन विभाग की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में वन्य जीव प्रेमियों ने भी सहयोग किया।
उनकी दबिश कार्रवाई में ये लोग भी साथ रहे। वन्यजीव प्रेमी विक्रम स्वामी ने बताया कि जगह-जगह वन्य जीवों का शिकार किया जा रहा है। वन विभाग ने तीतर मारने के दो अन्य मामले दर्ज किए हैं। कार्रवाई में वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय लोग, वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ की टीम, आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार शामिल रहें।