बॉर्डर के पास खेत में मिली करोड़ों रुपये की हेरोइन
खाजूवाला। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक पुलिस व बीएसएफ की टीम को सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 किलो 538 ग्राम हेरोइन मिली है। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि आज सुबह शकसुबे के आधार पर पुलिस में 96वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में 38 केवाईडी की रोही में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को 38 केवाईडी के एक खेत में एक पैकेट मिला। जिसमें 2 किलो 538 ग्राम हेरोइन अवैध मादक पदार्थ मिली। प्रथम दृष्टया यह हेरोइन पाकिस्तान से यहां आई हैं ऐसा लग रहा है।
यह खेत अंतर्राष्ट्रीय सीमा से साढे तीन किलोमीटर दूरी पर है तथा इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16 करोड़ की कीमत है। वही पुलिस व बीएसएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह हैरोइन यहां कैसे आई, किसने मंगवाई है तथा भारत में इसे कौन लेने आने वाला था। इसी के साथ ही सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला भी मौके पर पहुंचे। वही यह कार्रवाई आईजी ओमप्रकाश, एसपी कार्वेद्र कुमार तथा बीएसएफ के सुपरवीजन में हुई है।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी बलवंत कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट 96वी वाहिनी बीएसएफ रिछपाल सिंह, सहायक कमांडेंट रामेश्वरलाल बिश्नोई, सउनि सुरेश यादव मय बीएसएफ व पुलिस टीम जाब्ता के साथ मौजूद रहे।