विदेशमंत्री जयशंकर की जान को खतरा
विदेशमंत्री जयशंकर की जान को खतरा है। भारतीय खुफिया एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने विदेशीमंत्री की सुरक्षा बढ़ाकर् z श्रेणी की कर दी गई है। अब उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 36 कमांडो तैनात किए जाएंगे। खालिस्तानी आतंकियों की बढ़ी गतिविधि के कारण विदेश मंत्री की जान का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। पिछले दिनों इजरायल को भी भारत ने समर्थन दिया है। एक अनुमान के मुताबिर्क z श्रेणी की सुरक्षा पर हर महीने 15 से 20 लाख रुपए का खर्च आता है। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद बनाई गई एसपीजी की सुरक्षा सिर्फ प्रधानमंत्री को दी जाती है। 1988 में इसका गठन किया गया था। एसपीजी पहले पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके निकटतम करीबियों को भी मिलती थी लेकिन दो साल पहले एसपीजी एक्ट में संशोधन कर दिया गया था। इसमें जवान से लेकर सैन्य दस्ता, सैटेलाइट सहित कई सुरक्षा स्तरों का इस्तेमाल जरूरत के अनुसार किया जाता है।