फॉर एवर स्टार इंडिया अवार्ड्स में शारदा ज्वैलर्स को मिला सर्वश्रेष्ठ आभूषण पुरस्कार
मेहनत व विश्वसनीयता को मिला सम्मान : विनोद कुमार
बीकानेर। बीकानेर के जाने-माने ज्वैलर्स शारदा ज्वैलर्स को जयपुर के एंटरटेनमेंट पैराडाइज में फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ ज्वैलरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शारदा ज्वैलर्स के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अभिनेत्री भाग्यश्री एवं कर्नल प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा शारदा ज्वैलर्स के मोहित सोनी, कृष्णा सोनी और मुस्कान सोनी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
जानकारी के मुताबिक 7 मार्च को ज्वैलर्स हेतु आवेदन मांगे गए थे जिनमें जांच-परख व पोलकी ज्वैलरी में शारदा ज्वैलर्स को सर्वश्रेष्ठ पाया गया। शारदा ज्वैलर्स के बीकानेर व जयपुर दोनों स्थानों पर शोरुम हैं। डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि कारीगरों की मेहनत व शुद्धता के मापदंडों को पार करते हुए आभूषण जगत में विश्वसनीयता प्राप्त की गई है।