फूड पॉयजनिंग का केस, पांच भर्ती
बीकानेर के खाजूवाला में फूड पॉयजनिंग के केस लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को नॉन वेज खाने से बीमार हुए दूसरे परिवार के चार सदस्यों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। चार दिन पहले एक ही घर के चार सदस्य पुराना खरबूजा खाने से बीमार हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई। खाजूवाला के 9 केएलडी कुंडल में एक ही परिवार के 5 लोग फूड पॉइजनिंग की वजह से बीमार हो गए।
ग्रामीणों के द्वारा सभी बीमार सदस्यों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां पर फि़लहाल उपचार जारी है। रोजा इफ्तार पार्टी में खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए, सुबह उठे तो सभी को उल्टी की शिकायत व जी घबराने की शिकायत हुई। आस-पास के लोगों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला पहुंचाया। जहां पर उपचार जारी है। इन 5 लोगों में 4 महिलाएं भी शामिल है।
खाजूवाला के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अमरचंद बुनकर ने बताया कि 9 ्यरुष्ठ कुण्डल निवासी 50 वर्षीय जन्नत पत्नी गफ्फार खान, 27 वर्षीय अजूब, 20 वर्षीय राणी, 22 वर्षीय पठानी, 24 वर्षीय रुकसाना है। सभी ने रोजा इफ्तार पार्टी में खाना खाया था। जिसके बाद उन्हें उल्टी की शिकायत हुई। ऐसे में सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है सभी लोग खतरे से बाहर है