फूड पैकेट वितरण में अव्यवस्था की भरमार- आनन्द सोनी
बीकानेर। राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों को फूड पैकेट देना मंगलवार से शुरू किया है। जिसमें अव्यवस्था हावी रहने से जनता परेशान होती रही। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री आनन्द सोनी ने इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की है। जिलामंत्री आनन्द सोनी ने बताया कि फूड पैकेट वितरण के लिए बीकानेर की लगभग सभी राशन वितरण केंद्र पर निर्धारित समय के लगभग डेढ़ घंटे बाद पॉस मशीन चली। इस दौरान अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों को भरी दोपहरी में गर्मी से परेशान होना पड़ा। प्रशासन को चाहिए कि राशन वितरण केंद्रों पर जनता सुविधा के लिए छाया व पानी जैसी मूलभूत व्यवस्था होनी चाहिए। सोनी का कहना हैं कि कांग्रेस सरकार हमेशा की तरह जनता को भ्रमित कर लाइन में खड़ा कर रही है, फूड पैकेट अप्रेल माह से ही देने का कहकर चार माह बाद अब वितरण शुरू किया है।