कोहरे की आगोश में राजस्थान, देखें 26 शहरों का तापमान
जयपुर। पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में घना कोहरा व कहीं-कहीं आति घना कोहरा दर्ज किया गया है। कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों व हाइवे पर हैडलाइट जलाकर वाहनों को धीमी गति से सफर करना पड़ा। दिनभर मौसम सर्द रहा।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। न्यूनतम तापमान में आगामी 48 घंटे के दौरान हल्की गिरावट संभव है। राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाने तथा न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। विभाग के अनुसार 31 दिसंबर से राज्य में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।