चाइनीज मांझे से उड़ा रहा था पतंग, पड़ौसियों ने पुलिस को कर दी शिकायत…देखें वीडियो
बीकानेर। चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करके पतंगबाज लोगों का जीवन संकट में डाल रहे हैं। प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे के क्रय-विक्रय में लगातार कार्यवाही भी जा रही है। शनिवार को चौखूंटी फाटक क्षेत्र की पांच नम्बर गली में चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते हुए एक युवक को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक को पड़ौसियों द्वारा मना भी किया गया लेकिन वह नहीं माना। पड़ौसियों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहंची और युवक को चाइनीज मांझे की चरखी सहित पकड़ लिया। इसी तरह नोखा में भी चाइनीज मांझे की बिक्री करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि नोखा में धातु निर्मित अवैध चाईनीज मांझा का बेचा जा रहा था। इस मामले में गोपाल भार्गव उम्र 30 साल निवासी हरीराम जी मंदिर के पीछे सलूण्डिया रोड को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के कब्जे से पांच हजार मीटर चाईनीज मांझा जब्त चाईनीज मांझा की बिक्री से अर्जित 1,850 रुपए नगद राशि जब्त की गई। आपको बता दें जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर द्वारा धारा 144 सीआरपीसी की निशेधाज्ञा जारी कर लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पशु पक्षियों की जान के खतरे तथा विद्युत प्रसारण को बाधा रहित बनाये रखने एवं मानव तथा पक्षियों के लिए बड़े पैमाने पर खतरा बन चुके चाईनीज मांझा की थोक व खुदरा बिक्री, भण्डारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित हैं।