पांच मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित
बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर पांच मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित एवं एक का अनुज्ञापत्र निरस्त कर दिया गया है। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र केदावत ने बताया कि किशमीदेसर स्थित चिरायु मेडिकल एंड ऑप्टिकल्स, पीबीएम हॉस्पिटल के पास अनिल मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र पांच दिनों के लिए, कोलायत स्थित न्यू आकाश मेडिकोज, छत्तरगढ़ स्थित अशरफी मेडिकल स्टोर तथा 682 आरडी, पूगल स्थित अराधना मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी ने बताया कि औषधीय एवं प्रसारण सामग्री नियमावली 1945 के नियम 65 (1) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सादुल कॉलोनी स्थित श्रीराम मेडिकल स्टोर अनुज्ञापत्र निरस्त कर दिया गया है।