एयरपोर्ट पर मिले पांच जिंदा कारतूस

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आमतौर पर सोना बरामद होता है, जो तस्करी के जरिए दुबई या अन्य खाड़ी देशों से लाया जाता है। इस बार एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं। दरअसल, एयर अरेबिया की उड़ान से जयपुर उतरे शख्स के पास से पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ये रिवॉल्वर के कारतूस बताए जा रहे हैं। जिस शख्स को अरेस्ट किया गया है, वह चूरू जिले का रहने वाला है।

उसका नाम समीर है। एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी में तैनात सीआईएसएफ के अफसर ने जयपुर एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज कराया है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी को आम्र्स एक्ट में अरेस्ट कर लिया गया है। उससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है कि वह कारतूस किसके लिए लाया है। एयरपोर्ट पर जब उसकी चैकिंग की गई तो बैग में एक विशेष जगह बनाकर इन कारतूस को छुपाया गया था।