पहले करता रैकी फिर फैक्ट्री से चुराता था कपड़ा

कपड़ा फैक्ट्री से कपड़ा चुराने के मामले में शातिर आरोपी चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से लाखों रुपए का चुराया हुआ कपड़ा बरामद किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की पिकअप भी बरामद कर ली। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। एडिशनल डीसीपी (पूर्व) अवनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय कुमार (22) पुत्र सभ्यराम करहल मैनपुरी उ.प्र हाल नारायण विहार श्याम विहार तृतीय सांगानेर मुहाना का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवादी विनोद वासवानी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी फैक्ट्री का ताला तोड़कर करीब ढाई लाख रुपए का कपड़ा चुराकर ले गए। इसी तरह परिवादी ताज मोहम्मद ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि चोर उसकी पिकअप चुरा ले गए। इस पर एसीपी रामसिंह, थानाधिकारी सतीश चन्द्र चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एक दर्जन प्रकरण दर्ज है।