37 वषों की सफल सेवाओं के बाद फिरोज खान हुए सेवानिवृत्त
बीकानेर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ सहायक फिरोज खान मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए। श्री खान इस विभाग में 37 वर्ष से अधिक की सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत हुए हैं। सेवानिवृत्ति समरोह में विभाग के अधिकारियों कार्मिकों व पूर्व अधिकारियों, कार्मिकों ने श्री खान की सेवाओं को प्रेरणा का स्त्रोत बताया तथा उनके साथ कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत अधिकारी दिनेश चंद्र सक्सेना, अमरसिंह राठौड़, विकास हर्ष, सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य एवं शरद केवलिया, जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी, सुखदेव रंगा, हेमंत कुमार व्यास, राजेंद्र कुमार भार्गव, शिवकुमार सोनी, राजेंद्र जोशी, रतन सिंह, गणेश छिंपा सहित विक्रम सिंह, आनंद सिंह, बृजेंद्र सिंह, प्रियांशु आचार्य, परम नाथ सिद्ध, सुशील चौधरी, सोनू कच्छावा, मोहम्मद अब्दुल सिद्दीकी, मरुधरा शंकर श्रीमाली, अब्दुल रहमान, शराफत हुसैन, बन्ने सिंह ,आसाराम सहित परिवार जन एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। विभाग के कार्मिकों अधिकारियों और सेवानिवृत अधिकारियों ने श्री खान के सफल सेवा काल के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।