फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बीकानेर। परिवादी दीपक अरोडा पुत्र मोहनलाल अरोडा उम्र 53 वर्ष जाति अरोड़ा निवासी गली नंम्बर 01 रामपुरा बरती पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर ने 26.04.2023 को मामला दर्ज कराया दिनांक 01.05.2023 रात्रि करीब 12-1230 बजे के करीब मेरा लडका मोहित अरोड़ा होटल बीर बार बन्द करके रामपुरा गाडी द्वारा मेरे ऑफिस गली मे आया तब एक बोलेरो कैम्पर बिना नंम्बर की सफेद गाडी थी जिसमे पांच जने व लडके पर फायरिंग की और उसके बाद मैं लड़के को लेकर मुक्ता प्रसाद थाना की और सर्वोदय बरती रोड पर जा रहा था तथा वही कैम्पर आती हुई मैने देखी तो डर के मारी कैम्पर वापिस घुमाई तब उन्होने मेरा पीछा किया व दो फायर किये जिस पर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सुश्री मोनिका उनि प्रो. द्वारा शुरू किया गया।
टीम व कार्यवाही : श्रीमती तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर अति श्री हरीशंकर शर्मा आईपीएस पुलिस अधीक्षक शहर व दीपचंद आरपीएस वृताधिकारी वृत नगर द्वारा तत्काल प्रकरण में गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी द्वारा मोनिका उनि प्रो के नेतृत्व में टीम का गठन किया व टीम परिवादी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करवाने वाले मुल्जिम नीरज उर्फ मीठिया पुत्र सुरेश कुमार उम्र 33 साल निवासी रामपुरा बस्ती गली नम्बर 16. पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर, पुखराज कांगडा पुत्र छोटूलाल कांगडा उम्र 23 साल निवासी रामपुरा बस्ती गली नम्बर 16बी, पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर, लक्ष्मण उर्फ लक्की पुत्र श्री बिरजु सिंह उम्र 28 साल निवासी रामपुरा बस्ती गली नम्बर 19. पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही करने वाली टीम -मोनिका उनि प्रो पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर, संजय कानि 1033 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर। छगनलाल कानि 1223 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर . भवानी कानि 2018 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर