चलती कार में लगी आग
बीकानेर। वीर दुर्गादास सर्किल के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते कार में सवार सभी लोग बाहर निकल गए और कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई। तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना ने सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।