रानी बाजार में लगी आग
के जी कॉम्पलेक्स में मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे के आस-पास सुशील कुमार व्यास के घर के अंडर ग्राउंड में अचानक आग लग गई। जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। अंडरग्राउंड में आग लगने के कारण फायर कर्मचारी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान आग बुझाने वाली टीम में रेवल सिंह, मोहम्मद तारीफ, विमल बिनावरा, भागीरथ, बाबूलाल, अभिषेक चौधरी, प्रेम मेघवाल, राहुल बिश्नोई, प्रदीप झाझरिया आदि उपस्थित रहे।