क्षमता से अधिक माल से भरा ऊंटगाड़ा टूटा, ऊंट घायल

बीकानेर। जूनागढ़ के आगे ऊंटगाड़े की ‘ईस’ (जोड़) टूट जाने से सारा सामान व्यस्ततम मार्ग पर बिखर गया। सूचना मिलने पर राजमाता सुशीला कुमारी जीवदया सेवा समिति के रामदयाल राजपुरोहित ने पहुंच कर घायल ऊंट का इलाज करवाया। राजपुरोहित ने इलाज-दवा करने के बाद ऊंट मालिक से क्षमता से अधिक माल नहीं लादने की हिदायत दी और सड़क पर बिखरा माल हटवाया। राजपुरोहित ने बताया कि पशुक्रूरता निवारण समिति के अस्तित्व में नहीं होने से आये दिन बेजुबानों के साथ अत्याचार हो रहा है।
