नकली सोना गिरवी रख बैक को लगाया लाखों का चूना
रायसिंहनगर. बैंक में नकली सोना गिरवी रख कर लाखों रुपए का चूना लगाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि ठगी का मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से अब भी दूर है। जानकारी के अनुसार केनरा बैंक के मैनेजर ने १२ अक्टूबर २०२२ में मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि केनरा बैंक का अधिकृत सोने के आभूषणों के वैल्यूअर रविन्द्र सोनी पुत्र जगदीश राय ने जानबूझकर साजिश के तहत नकली सोने को सही बताते हुए बैंक से आरोपियों ओम प्रकाश पुत्र लालचन्द, रवि कुमार पुत्र लालचन्द, मनोज कुमार पुत्र धर्मेन्द्र कुमार को लोन दिलवाया। मिली भगत करके बेईमानी व धोखाधड़ी करने की मंशा से बैंक के साथ २५ लाख २६ हजार १ सौ ६२ रुपए की ठगी कर बैंक को आर्थिक क्षति पहुंचाई।
स्वर्ण आभूषण नकली होने के बात सामने आने के बाद बैंक की ओर से जब सम्बन्धित ऋण ग्राहिताओं से सम्पर्क किया तो ऋण ग्राहिता मनोज कुमार पुत्र धमेन्द्र कुमार, रवि कुमार पुत्र लालचंद कुमार, ओमप्रकाश पुत्र लालचंद ने स्वीकार किया कि उन्हें मालूम था कि आभूषण नकली है लेकिन उन्हे पैसों की जरूरत होने के कारण उन्होंने बैंक के अधिकृत वैल्यूअर रविन्द्र सोनी से सम्पर्क किया तो उसने नकली आभूषणों को असली बताने का सर्टिफिकेट देने की बात कही तथा उनसे सर्टिफिकेट प्राप्त करके बैंक से स्वर्ण ऋण प्राप्त किया। इस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर फॉरेंसिक जांच करवाई गई वह फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच अधिकारी मदन लाल सैनी की ओर से छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर आरोपी रवि कुमार व ओमप्रकाश गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी मनोज कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है।