सड़क निर्माण कार्य में मिली गड़बड़ी, सांसद ने की छापामार कार्रवाई
भरतपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के क्षेत्र में सीमेंट-गिट्टी के साथ मिट्टी मिलाकर सीसी सड़क का निर्माण कराने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद रंजीता कोली ने मौके पर पहुंचकर इस गड़बड़ी को पकड़ लिया। दिलचस्प बात है कि सांसद ने मौके से अफसरों को फोन लगाकर बुलाया तो अफसरों ने अवकाश का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया। दरअसल, वैर से हलैना रोड पर सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की।
लेकिन अफसरों ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद ग्रामीणों ने सांसद रंजीता कोली को मामले से अवगत कराया। ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद कोली ने रविवार को वैर से हलैना रोड पर बनाई जा रही सीसी सड़क को मौके पर जाकर देखा तो सांसद के सामने श्रमिक सीमेंट और गिट्टी में मिट्टी मिलाते हुए सड़क निर्माण करते मिले। इसके बाद सांसद ने श्रमिकों से पूछा तो उन्होंने ठेकेदार की ओर से मैटेरियल इसी तरह से बताने की बात कही।
ग्रामीणों ने सांसद रंजीता कोली को बताया कि उन्होंने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग की कई बार शिकायत की है। इसको लेकर ठेकेदार की ओर से लगातार धमकियां भी दी जाती हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री भजन लाल जाटव की ओर से सड़कों के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार कराया जा रहा है। पैसा लेकर अपने चहेतों को ठेका दिया जाता है। इसी कारण वह घटिया निर्माण करते हैं।
जानकारी के अनुसार सीसी सड़क में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर अफसरों ने सांसद को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अफसरों ने सांसद से कहा कि वे जल्द ही मामले की जांच कराकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। भुसावर-वैर सड़क मार्ग पर ठेकेदार की ओर से मीणा कालोनी के पास बनाई जा रही सड़क में इंटरलॉकिंग कार्य में पुरानी ईंटों का उपयोग किया जा रहा है । पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदार की ओर से जो इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है।