किसान आंदोलन के कारण राजस्थान से चलने वाली 4 ट्रेनें रद्द
जयपुर। गर्मियों की छुट्टियों में आम यात्रियों को जहां ट्रेनों में यात्रा के लिए इच्छा अनुसार सीट नहीं मिल पा रही है। वहीं पंजाब में जारी किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से संचालित होने वाली 4 ट्रेनों के साथ ही कुल 14 ट्रेनों को 3 दिन के लिए रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 12 ट्रेनों के रूट भी बदलाव किया गया है। इसमें राजस्थान से चलने वाली 10 ट्रेन शामिल है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- किसान आंदोलन की वजह से श्रीगंगानगर से ऋषिकेश और चूरू से लुधियाना जाने वाली ट्रेन को एक बार फिर 3 दिन के लिए रद्द किया गया है। रेलवे प्रबंधन के अनुसार, आंदोलन के कारण रेलवे की संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेन कैंसिल की जा रही है। आंदोलन जितना लंबा चलेगा, यात्रियों की परेशानी उतनी ही बढऩे की संभावना है।
रेलवे द्वारा इन ट्रेनों किया गया रद्द- गाड़ी नंबर 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा दिनांक 20 मई से 22 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 14816,ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 20 मई से 22 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 04744, लुधियाना-चूरू रेल सेवा 20 मई से 22 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 04745, चूरू-लुधियाना रेल सेवा 20 मई से 22 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 04571, भिवानी-धुरी रेल सेवा 20 मई से 22 मई तक रद्द रहेगी।
गाड़ी नंबर 04572, धुरी-सिरसा रेल सेवा 20 मई से 22 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 04573, सिरसा-लुधियाना रेल सेवा 20 मई से 22 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 04574, लुधियाना-भिवानी रेल सेवा 20 मई से 22 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 04575, हिसार-लुधियाना रेल सेवा 20 मई से 22 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 04576, लुधियाना-हिसार रेल सेवा 20 मई से 22 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 04743, हिसार-लुधियाना रेल सेवा 20 मई से 22 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 04746, लुधियाना-हिसार रेल सेवा 20 मई से 22 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 14654, अमृतसर-हिसार रेल सेवा 20 मई से 22 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 14653, हिसार-अमृतसर रेल सेवा 21 मई से 23 मई तक रद्द रहेगी।