फर्जी आईएएस बन कलक्टर से हुआ सम्मानित, लाखों की हेराफेरी भी की
भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई कर एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी फर्जी आईएएस बनकर एक मकान में रह रहा था मकान मालिक की बेटी से शादी भी रचाना चाहता था। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने मकान मालिक से 2.75 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। मकान मालिक को शक हुआ तो पुलिस को शिकायत की और फर्जी आईएएस ऑफिसर की कलाई खुल गई। इतना ही नहीं बीते दिनों यह फर्जी आईएएस डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती से एक दिन पूर्व 13 अप्रेल को जिला कलेक्टर आलोक रंजन के हाथों सम्मानित भी हो चुका है। मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने मथुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार पर धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र निवासी सुरजीत सिंह ( 27) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मकान मालिक के यहां पर फर्जी आईएएस बन कर रह रहा था। मकान मालिक की बेटी से शादी भी करना चाहता था। आरोपी ने मकान मालिक से आईएएस में चयन होने के नाम पर 2.75 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। मकान मालिक को आरोपी की हरकतों और बातों पर शक हुआ तो मथुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं अंबेडकर जयंती से एक दिन पूर्व 13 अप्रेल को राजकुमार पप्पा ने जिला कलक्टर से सम्मानित भी कराया। कार्यक्रम में कलेक्टर आलोक रंजन के साथ ही यूआईटी सचिव कमल राम मीणा भी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।