नकली ब्रांड खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

बीकानेर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। सोहनलाल ने बताया कि होली पर आमजन को गुणवत्तापूर्ण व शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की दृष्टि से मिलावटखोरों के विरुद्ध ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वारÓ के तहत विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने खाद्य नमूनों की प्राथमिकता से जांच करवाने व दोषी पाए जाने पर मिलावटखोरों व विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नकली ब्रांड खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य एवं खाद्य विभाग को समन्वय के साथ अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को स्वरूपदेसर-पलाना बाईपास सड़क के निर्माण कार्य के मद्देनजर बिजली के पोल को नियमानुसार शिफ्ट करने के निर्देश दिए। जिससे पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर सके। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को कानासर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज की अद्यतन सूचना भिजवाने को कहा। हरियालो राजस्थान के तहत शिक्षा, नगर निगम, कृषि सहित अन्य विभागों को पौधारोपण हेतु सर्वे करने के निर्देश दिए और कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी सर्वे के पश्चात आवश्यकतानुसार पौधों की संख्या वन विभाग को बताना सुनिश्चित करें। उन्होंने जलदाय विभाग को टंकी निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। ग्राम आनंदगढ़ में डिग्गी मरम्मत कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग को दो बंद अन्नपूर्णा रसोईयों का पुन: संचालन करने के निर्देश दिए।
