फर्जी ज्योतिषियों के कारोबार का हुआ खुलासा… पढ़ें पूरी खबर
श्रीगंगानगर। सोशल मीडिया पर फर्जी एस्ट्रोलॉजर बनकर ठगी का धंधा करने वाले के मामले का खुलासा जवाहरनगर पुलिस ने किया है। लंबे समय से चल रहे इस धंधे से काफी लोगों को अपनी ठगी का शिकार करने के आरोप में दो फर्जी एस्ट्रोलॉजर बाबा को गिरफ्तार किया गया है। इलाके में पुलिस के स्तर पर यह पहली कार्रवाई है। जांच टीम ने इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इस फर्जी ज्योतिषियों के कारोबार में इलाके के ढाई सौ लोग शामिल है। पूरा रैकेट सोशल मीडिया के माध्यम से देश के बड़े शहरों और विदेशों तक पसरा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि शहर में फर्जी एस्ट्रोलॉजर या फर्जी तांत्रिक बाबा बनकर लोगों को उनकी पीड़ा दूर करने के नाम पर ठग रहे थे। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके आम लोगों को अपने झांसे में लेकर ऑनलाइन पेमेंट ऐंठ करने का काम करने की शिकायतें आई तो जवाहरनगर थाने के एसआई नरेश कुमार की अगुवाई में टीम बनाई। जांच टीम ने एसएसबी रोड पर सिद्ध कॉलोनी निवासी सागर चावला (24) पुत्र कुन्दनलाल अरोडा और एसएसबी रोड पर चक तीन ई छोटी गली नंबर तीन निवासी 21 वर्षीय अभिषेक पुत्र बाबूराम बावरी को गिरफ्तार किया है। इनके पास तीन मोबाइल फोन और दस एटीएम व डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।
इस कार्रवाई में कांस्टेबल हरदेव सिंह और विरेन्द्र गोदारा की विशेष भूमिका रही। इस धंधे में कई महिलाओं के माध्यम से भी लोगों को प्रलोभित करने का धंधा चल रहा था। जांच टीम ने बताया कि कोई पुरुष जब कॉल करता तो उनको महिला साथी के माध्यम से बातचीत कराई जाती थी। वहीं महिला कॉलर होने पर खुद बात करते थे। इन दोनों आरोपियों के पास 10 एटीएम और डेबीट कार्ड बरामद किए गए। इसमें एसबीआई बैंक के तीन एटीएम व डेबिट कार्ड, एक कार्ड पर सागर तो दूसरे पर आशा रानी, तीसरे पर गौरव मदान पुत्र देवेन्द्र, एक्सिस बैंक के दो कार्ड जिसमें पहले में धारक सागर और दूसरे में अंजली चुघ का बना हुआ मिला। इसी प्रकार आशा रानी का कार्ड एचडीएफसी बैंक से बना हुआ था तो तीन एटीएम कार्ड राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के मिले हैं।
इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर किया प्रलोभित
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी सागर से मोबाइल फोन बरामद किया। इस मोबाइल फोन में अलग अलग दो नंबरों पर वाट्सअप चल रहा था। वहीं इंस्टाग्राम में पांच अलग-अलग आईडी चल रही थी। एस्ट्रोलॉजर जुबेर अली मोलवी, हैप्पी क्लाईट, लव-गुरु आदि नाम से आइडी पर प्रत्येक में खोया हुआ प्यार वापस पायें, लव प्रोब्लम सॉल्युलेशन की एड पोस्ट की हुई थी। वहीं ऑनलाइन पेमेंट के लिए अलग-अलग बार कोड के स्क्रीन शॉट लिए गए। आरोपी अभिषेक बावरी के मोबाइल फोन में भी दो वाट्सअप नंबर के अलावा इंस्टाग्राम पर तीन आईडी अलग अलग चल रही थी। इसमें मोहन सुरूर खान, हासिम अली खान 786 और मौलाना आजाद अली खान के नाम से बनी हुई मिली। इसे मोबाइल फोन में ऑनलाइन पेमेंट के लिए गूगल पे और पेटीएम की सुविधा थी।