खाटू श्याम का हुआ चमत्कार, मेले में बिछड़ा आकाश मिला
जयपुर/बस्सी। अपना घर आश्रम के प्रयासों से मेले में बिछड़े एक बालक को उसके परिजनों से मिलवाया गया। बालक को देखते ही परिजनों की आंखें नम हो गई। आश्रम के प्रबंधक ने बताया कि गत 2 मार्च को सीकर के अम्बेडकर नगर से बच्चे खाटूश्याम जी के मेले में दर्शन करने आए। उनमें एक आकाश भी था।लेकिन वहां भीड़ में आकाश उनसे बिछड़ गया और उसके बाद मानसिक रूप से कमजोर होने की वजह से वह इधर-उधर भटक गया।
जब आकाश के घरवालों को सूचना मिली की आकाश घर नहीं आया तो उनके परिजन चिंतित हो गए। इधर 5 मार्च को आकाश को लावारिस अवस्था में जयपुर से लाकर अपना-घर में भर्ती किया गया। सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के साइकियाट्रिक सेंटर में उसका उपचार शुरु करवाया गया।
जिसके बाद उसने अपना नाम व पता बताया। जैसे ही गुरुवार को आकाश के बताए पते पर अपना-घर की टीम द्वारा सूचित किया गया, उसकी मां, भाई एवं अन्य परिजन उसको लेने यहां पंहुचे। जैसे ही आकाश के परिजनों ने आकाश को सकुशल देखा उनकी आंखें नम हो गई। इसके साथ ही आकाश को उसके परिजनों के साथ घर के लिए विदा किया गया। जब आकाश में से मिला तो वो फफक पड़ी और उसे गले लगा लिया।