गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद योजना, घर बैठे मिलेंगे 6 हजार रुपए
अब गर्भवतियों को प्रसव से पहले व बाद में निश्चित दिनों तक आराम के लिए घर बैठे आर्थिक क्षतिपूर्ति राशि मिलेगी। केंद्र की ओर से इस योजना का लाभ गर्भवतियों को महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से दिया जाएगा। योजना के लिए 18 से 22 दिसंबर तक विशेष पंजीयन अभियान चलाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का संचालन किया जा रहा है।
योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को मजदूरी की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नकद प्रोत्साहन देना है। इससे कामकाजी महिलाएं प्रसव से पहले व बाद में पर्याप्त आराम कर सकेंगी। इसके लिए लाभार्थी अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता से संपर्क कर फॉर्म भरवा सकते हैं। योजना के तहत पहले बच्चे पर कुल 5 हजार रुपए पहले 3 व दूसरी 2 हजार रुपए की दो किस्त में, दूसरी संतान के रूप में लड़की होने पर 6 हजार रुपए बैंक-डाकघर के माध्यम से लाभार्थी के खाते में सीधी ट्रांसफर की जाएगी।