विजेन्द्र की जानकारी देने पर मिलेगा 11 हजार का ईनाम

बीकानेर। करमीसर क्षेत्र निवासी विजेन्द्र पुत्र राजूराम भार्गव विगत 2 अक्टूबर को बिना किसी को कुछ बताये कहीं निकल गया है। जिसकी तलाश परिवारजनों ने सब जगह कर लेकिन कहीं पर भी नहीं मिला। नाल थाने में इसकी सूचना दे दी गई है। परिवारजनों ने विजेन्द्र के बारे में जानकारी देने पर 11000 रुपये के ईनाम की भी घोषणा की है। जानकारी मिलने पर 9782439020 पर संपर्क करें।
