चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण मिले तो होगी सख्त कार्रवाई
बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को जयपुर रोड पर नगर विकास न्यास द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि संबंधित को समझाए और लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेरित करें यदि चेतावनी के बावजूद लोग अतिक्रमण करते पाए जाएं तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाएं।
न्यास द्वारा सोमवार को जयपुर रोड़ पर विभिन्न अतिक्रमण को हटाए गए।
यूआईटी सचिव मुकेश बारहठ ने बताया कि निर्धारित सीमा से बाहर जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखे थे उन्हें हटा कर पाबंद किया गया। उन्होंने बताया कि यूआईटी अधिकारियों ने जेसीबी की सहायता से खोखे, सीढियां, टीन शेड तथा चबूतरे जैसे विभिन्न अतिक्रमणों को हटाया। न्यास द्वारा अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।