पर्यावरण बचेगा तभी जीवन सुरक्षित रहेगा : महावीर रांका
अमृतकाल महोत्सव’ में जीतो बीकानेर की ओर से 2100 पौधों का रोपण एवं वितरण
बीकानेर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन ‘जीतो” बीकानेर इकाई की ओर से रविवार को सर्किट हाउस के सामने स्थित महावीर पार्क एवं बीएसएफ परिसर में पौधारोपण, पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीकानेर इकाई चैयरमेन महावीर रांका ने पौध वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण बचेगा तभी जीवन सुरक्षित रहेगा। अधिक से अधिक पौधे लगाएं तथा ध्यान रहे की इन पौधों की देखभाल भी पूरी तरह हो।
सचिव विपुल कोठारी ने बताया कि जीतो की राष्ट्रीय समिति द्वारा निर्धारित यह सप्ताह ‘अमृतकाल महोत्सवÓ के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के फल, छाया व फूलों के 1600 पौधों का वितरण व 500 पौधों का रोपण बीएसएफ परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसएफ कमान्डेंट संजय तिवारी, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, समाजसेवी बसंत नौलखा, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हंसराज डागा, इकाई के मुख्य सचिव विजय बाफना, यूथ विंग के चैयरपर्सन मयंक सिपानी, महिला विंग की चैयरपर्सन रेनु गुजरानी आदि उपस्थित रहे। जीतो की ओर समस्त भारत में पौध वितरण व रोपण सप्ताह 28 जुलाई तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा द्वारा किया गया