लहसुन के नीचे दबा रखी थी अंग्रेजी शराब की 700 पेटियां, देशनोक पुलिस ने की जब्त
बीकानेर। देशनोक पुलिस ने पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की 700 पेटियां बरामद की है। देशनोक थानाधिकारी रूपाराम जाखड़ ने बताया कि ट्रक में लहसुन भरा हुआ था और उसके नीचे पंजाब में बनी अंग्रेजी शराब की सात सौ पेटियां दबा कर रखी गई थी। बताया जा रहा है कि एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार जिले में कड़ी नाकाबंदी चल रही है।
हालांकि यह नाकाबंदी हथियारों व अन्य टारगेट को लेकर की जा रही थी। देशनोक थानाधिकारी रूपाराम जाखड़ ने बताया कि ट्रक में लहसुन के करीब 500-600 कट्टे भरे थे और उन्हीं की आड़ में शराब की 700 पेटियां छिपाई गई थी। ट्रक चालक के साथ पूछताछ जारी है तथा संभावना जताई जा रही है कि यह शराब तस्करी गुजरात के लिए हो रही थी। देशनोक पुलिस की इस कार्यवाही को एसपी तेजस्वनी गौतम ने सराहा। थानाधिकारी जाखड़ के साथ रामस्वरूप एएसआई, जयकिशन हैडकांस्टेबल, राकेश कुमार कांस्टेबल, तेजाराम कांस्टेबल, सुरेश कुमार कांस्टेबल, श्रवण कुमार कांस्टेबल, सचिन कांस्टेबल की सहभागिता रही।