बीकानेर।अम्बेडकर सर्किल स्थित एक होटल की अतिक्रमण की शिकायत पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व एडीम पंकज शर्मा मौके पर पहुंचे। होटल में 10घरेलू गैस सिलेण्डर मिले आयुक्त ने जब्त करने के आदेश दिये। कहा छोटी-सी दुकान में 10 घरेलू गैस सिलेण्डर से कभी-भी अनहोनी हो सकती है।