साहित्य में भी रोजगार की संभावनाएं, समर्पण भाव हो तो हर परीक्षा में मिलती है सफलता : नगेन्द्र किराड़ू
बीकानेर। केरियर प्रदर्शनी के दूसरे दिन कैरियर काउंसलर नगेन्द्रनारायण किराड़ू ने विद्यार्थियों को बताया कि साहित्य में भी रोजगार की संभावनाए हैं। साहित्य में रोजगार की अपार संभावनाएं है आप किसी भी भाषा में महारत हासिल करके रोजगार एवं स्व रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि साहित्य विषय को पढ़कर समझकर आप अनुवादक, प्रूफरीडर, एडिटर, स्क्रिप्ट राइटर बनकर स्व रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और सरकारी नौकरियों की भी अपार संभावनाएं है।
वार्ता के इस दौर में यू.इ.बी.के प्रतिनिधि नगेन्द्र किराड़ू ने बताया कि समर्पण भाव, अनुशासन और जूझने की क्षमता अगर किसी में है तो वह किसी भी परीक्षा में सफल हो सकता है। इस अवसर पर व्यास क्लासेज के प्रबंधक राजेश व्यास ने बताया कि कैरियर वार्ताएं एवं कैरियर प्रदर्शनी विद्यालय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।