रोजगार मेला सोमवार को, 37 निजी नियोक्ता लाए ढाई हजार से अधिक रोजगार के अवसर
बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक सेवा केंद्र तथा रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय रोजगार एवं करियर मेला सोमवार को एमएम ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। मेले की शुरुआत प्रात: 10 बजे होगी। विधायक जेठानंद व्यास ने शनिवार को जिला उद्योग संघ में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मेले के लिए कुल 37 निजी नियोक्ताओं और 15 सरकारी विभागों सहित कल 52 स्टॉल्स लगाए जाएंगे। निजी नियुक्ताओं द्वारा 2 हजार 742 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और इन योजनाओं का लाभ भी पात्र लोगों को मौके पर ही दिया जाएगा। मेले के लिए अब तक 3 हजार 546 युवाओं ने पंजीकरण करवा लिया है। पहली बार क्यूआर कोड के माध्यम से इतनी बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। सोमवार को मेला स्थल पर भी ऑनस्पॉट पंजीकरण हो सकेगा। इसके लिए पंजीकरण काउंटर तैयार किया गया है। विधायक ने बताया कि लगभग 1 महीने से तैयारी की जा रही थी। निजी नियोक्ताओं द्वारा चयनित युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर दिए जाएंगे। मेला स्थल पर काउंसलिंग कॉर्नर बनाया गया है। इसके माध्यम से विशेषज्ञ युवाओं को करियर के लिए मार्गदर्शित करेंगे। इन स्थानीय नियोक्ताओं द्वारा 600 से अधिक रोजगार स्थानीय स्तर पर ही दिए जाएंगे। विधायक ने बताया कि इसी वर्ष 7 मार्च को आयोजित पहले रोजगार मेले में 503 लोगों को रोजगार मिला।
इस बार कम से कम एक हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे मेले लगातार आयोजित किए जाएंगे। हमारा प्रयास रहेगा की 5 वर्षों में पांच हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ें। मेले के दौरान कौशल विकास प्रशिक्षण, ऋण आवेदन की कार्रवाई की जाएगी। मेला स्थल पर जिला उद्योग संघ की सेंट्रल डेस्क स्थापित की जाएगी। विधायक ने बताया कि बालाजी डिजिटल द्वारा मेले में 100 व्यक्तियों को ई-मित्र कियोस्क खोलने तथा एसबीआई की ओर से कंज्यूमर सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य भी रखा गया है। उन्होंने सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की दो दो फोटो प्रतियां और 6 फोटो लेकर मेला स्थल पर आएं। विधायक ने बताया कि मेले के दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना- 2024 के तहत नि:शुल्क स्कूटी के ऑनलाइन आवेदन करवाएं जाएंगे।
कृत्रिम अंग उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, सुनने की मशीन एवं बौद्धिक दिव्यांग जनों के लिए एमआर किट आदि का वितरण किया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि की स्वीकृतियां मौके पर उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांगजनों के लिए मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के आवेदन ऑनलाइन करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक सभी दस्तावेज लेकर मेला स्थल पर पहुंचें, जिससे उनका आवेदन हाथों हाथ करवाया जा सके। प्रेसवार्ता में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोबिंद मित्तल, वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, विनोद गोयल आदि मौजूद रहे।